हमास अब भी बाज नहीं आ रहा है. हमास का कहना है कि इस्राइली बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेंगे, जब तक गाजा में हमला बंद नहीं हो जाता और इस्राइली सैनिक वापस अपने देश नहीं लौट जाते हैं.
नेतन्याहू का बड़ा बयान
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने याह्या सिनवार की मौत पर खुशी जताई है. एक दिन पहले, सिनवार के मारे जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था कि इस्राइली सेना ने बुराई पर प्रहार किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि हमास के खिलाफ जारी युद्ध अभियान खत्म नहीं हुआ है. हमास के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी. वे हमास पर हमला जारी रखेंगे.
गाजा में मारे गए 42 हजार लोग
इस्राइली हमलों से गाजा की 70 फीसदी इमारतें अब तक ध्वस्त हो चुकी हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में अब तक 42,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 16,000 से अधिक बच्चे शामिल हैं. इस्राइली हमलों में 98,000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं, 10,000 से अधिक लोग लापता हैं.
गाजा में जहां 42,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, वहीं फिलिस्तीन के अन्य हिस्सों में 1,139 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गाजा में 98,000 लोग घायल हुए हैं, जबकि इस्राइल में 8,730 लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों के इस युद्ध में अब तक 125 पत्रकारों की भी जान जा चुकी है.