वैदिक पंचांग के मुताबिक यह स्नान हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है. इसी दिन लोग अहोई अष्टमी का व्रत भी रखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल स्नान के लिए 23 या 24 अक्टूबर का में से कौन सा दिन शुभ रहेगा.
सनातन धर्म में हिन्दुओं को राधा कुंड में स्नान का विशेष महत्व है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद राधा कुंड में स्नान करने के लिए हर साल लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. वैदिक पंचांग के मुताबिक यह स्नान हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है, इसी दिन लोग अहोई अष्टमी का व्रत भी रखते हैं. लेकिन इस बार अष्टमी तिथि को लेकर थोड़ा असमंजस की स्थिति है. आइए जानते हैं इस साल स्नान के लिए 23 या 24 अक्टूबर का में से कौन सा दिन शुभ रहेगा.