अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंध का सामना कर रहे डेविड वॉर्नर ने सिडनी में ग्रेड मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने पूर्व साथी फिलिप ह्यूज के भाई की ‘पीड़ा पहुंचाने वाली’ छींटाकशी के बाद मैदान छोड़ दिया.
वॉर्नर की पत्नी ने रविवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि फिलिप ह्यूज की 2014 में सिर में गेंद लगने से मौत हो गई थी.
गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से 12 महीने के प्रतिबंध का सामना कर रहेऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान वॉर्नर इस घटना के समय अपने क्लब रेंडविक-पीटरशैम की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे.
वॉर्नर जब 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वह लौट गए. टीम के अपने साथियों के कहने पर कुछ देर बाद वापस आए और 157 रनों की आकर्षक पारी खेली.