दिवाली की तिथि को लेकर इस बार कंफ्यूजन बना हुआ है. अयोध्या में 1 नवंबर को दीवाली मनायी जाएगी तो काशी में 31 अक्टूबर को दिवाली की पूजा होगी. ऐसे में आप दिवाली किस तिथि को मनाएं आइए जानते हैं.
इस साल दीवाली की तिथि को लेकर बहुत ज्यादा कंफ्यूज़न बना हुआ है. हिंदू पंचांग के अनुसार अमावस्या तिथि अक्टूबर 31, 2024 को 03:52 पी एम बजे से प्रारंभ हो रही है और ये नवम्बर 01 को शाम 06:16 पी एम बजे तक रहेगी. ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि जब शुरू हो रही है उसी दिन दीवाली मनानी चाहिए तो कुछ लोगों का मानना है कि दीवाली की पूजा प्रदोष काल में करनी चाहिए इसलिए दीवाली 1 नवंबर को मनाना ही सही है. ऐसे में लोगों को इसका सही जवाब नहीं मिल पा रहा है. हालांकि काशी के विद्वान पहले ही इस तिथि की घोषणा कर चुके हैं कि इस साल 31 अक्तूबर को ही दीवाली मनायी जाएगी. लेकिन कुछ जगहों पर 1 नवंबर की तिथि भी दीवाली के लिए सबसे उत्तम मानी जा रही है. शास्त्रों का इस बारे में क्या कहना है कि अगर अमावस्या की तिथि दो दिन पड़े तो दीवाली कब मनानी चाहिए आइए जानते हैं.