जीवन में आनंद चाहते हैं तो आप गौतम बुद्ध के ये चार आर्य सत्य जान लें. इनका पालन करने से मनुष्य बड़े से बड़े दुख से आसानी से बाहर आ सकता है.
What are the four noble truths: हिन्दू धर्म में गौतम बुद्ध को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. भगवान विष्णु ने संसार में धर्म की स्थापना और अधर्म के नाश के लिए कई अवतार धारण किए थे. ऐसा माना जाता है कि विष्णु के दस अवतारों में से नौवें अवतार के रूप में बुद्ध ही हैं. इस अवतार के माध्यम से भगवान ने जीवों को अहिंसा, करुणा और सत्य का मार्ग दिखाया. बुद्ध ने दुनिया को मध्य मार्ग का उपदेश दिया जो संतुलित जीवन और अति से बचने की शिक्षा देता है. बुद्ध के विचार और उपदेश व्यक्ति को आत्मज्ञान की ओर अग्रसर करते हैं. बुद्ध जयंती भगवान बुद्ध के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन उनके महान उपदेशों और सिद्धांतों को भी याद करना चाहिए. इस दिन को भगवान विष्णु के अवतार के रूप में भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को मान्यता देने का दिन भी माना जा सकता है.