डोनाल्ड ट्रंप ने भी किया अरविंद केजरीवाल जैसा वादा, पूर्व दिल्ली सीएम बोले- यह फ्री की रेवड़ी

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बिजली दरें आधी करने का वादा किया है. ट्रंप के बयान पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी. वहीं, आप सांसद राघव चड्ढा ने केजरीवाल की तारीफ की.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए जोरदार प्रचार-प्रसार हो रहा है. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों ही नेता मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने देश के मतदाताओं से वादा किया कि अगर वे राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं तो बिजली की दरें आधा कर देंगे.

ट्रंप का बयान जैसे ही सामने आया, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उसे लपक लिया. एक्स पर ट्रंप का बयान पोस्ट पर करते हुए उन्होंने कहा कि अब अमेरिका में भी फ्री की रेवड़ी बंटने वाली है.

अब जानें क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक चुनावी कैंपेन में कहा था कि मैं चुनाव जीतने के 12 माह के अंदर ऊर्जा और बिजली की कीमतों को आधा कर दूंगा. हम अपने पर्यावरण संबंधी वादों को गंभीरता से लेता हूं. हम अपनी परियोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. मुद्रास्फीति इससे कम होगा. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री बनाने के लिहाज से हम अमेरिका और मिशिगन को अच्छी जगह बनाएंगे.

केजरीवाल ने वैश्विक स्तर के मानक तय किए- राघव चड्ढा

ट्रंप के बयान का जिक्र आप सांसद राघव चड्ढा ने भी किया. उन्होंने एक्स पर लिखा- ट्रंप बिजली बिलों पर 50 प्रतिशत छूट देंगे. इससे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल ने कैसे शासन के लिए वैश्विक स्तर के मानक स्थापित किए हैं. केजरीवाल का शासन मॉडल सस्ती बिजली, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, मुफ्त पानी और विश्व स्तरीय निशुल्क शिक्षा असल मायने में लोक कल्याण का सटीक उदाहरण है. दुनिया भर का इस पर ध्यान है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com