जाम्बिया में बड़ा हादसा, खदान ढहने से 10 मजदूरों की मौत, 5 घायल

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोमवार को मध्य प्रांत के पुलिस कमिश्नर चैरिटी मुंगांगा चंदा ने कहा कि यह दुर्घटना सोमवार तड़के उस समय हुई जब अज्ञात संख्या में लोग खदान में खनन गतिविधियां संचालित करने गए थे।

चंदा ने एक बयान में कहा, खनन गतिविधियों के दौरान, मिट्टी उनके ऊपर गिर गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान छह खनिकों को घायल अवस्था में बचा लिया गया, जबकि नौ की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्भाग्य से, छह घायल मजदूरों में से एक की बाद में मृत्यु हो गई।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मलबे में फंसे बाकी खनिकों को बचाने के प्रयास अभी भी जारी हैं, जबकि पुलिस अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के समय खदान में कितने लोग मौजूद थे।

राष्ट्रपति हाकेंडे हिचिलेमा ने इस घटना को दुखद बताया और चिंता व्यक्त की कि अवैध खनन गतिविधियों के कारण देश में लोगों की जान जा रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com