लखनऊ। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी तथा कॉफ़ी टेबुल बुक “गीतों के दरवेश: गोपाल दास नीरज“ के सम्पादक एवं प्रकाशक हर्ष वर्धन अग्रवाल व महाकवि पद्मभूषण स्व. डा. गोपाल दास ’नीरज’ के पुत्र मिलन प्रभात द्वारा ’नीरज’ जीके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केन्द्रित कॉफ़ी टेबुल बुक “गीतों के दरवेश: गोपाल दास नीरज“ भेंट की गयी। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने ’नीरज’ पर केंद्रित कॉफ़ी टेबुल बुक “गीतों के दरवेश: गोपाल दास नीरज“ की प्रशंसा करते हुये और उनका स्मरण करते हुये कहा की वह ’नीरज’ जी से बहुत प्रेरित है। उन्होंने ’नीरज’ को भावपूर्णश्रद्धांजलि अर्पित की।