भारत-मालदीव के बीच पटरी पर लौटे रिश्ते, पीएम मोदी-मोइज्जू की बैठक के बाद हुए यह अहम समझौते

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पांच दिवसीय भारत दौरे पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन सोेमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जिसमें कई समझौते हुए.

भारत  और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ गया है, जब दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए और कुछ नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रेसिडेंट मोईजू के इस पहले भारत दौरे ने मालदीव में चीन के खेल को काफी हद तक समेट दिया. दोनो देशों के बीच हुए समझौते  वित्त, सुरक्षा, शासन, खेल और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से की गई हैं.

लॉन्च और उद्घाटन

1. मालदीव में रुपे कार्ड की शुरुआत: भारत ने मालदीव में रुपे कार्ड लॉन्च किया, जो दोनों देशों के बीच वित्तीय लेन-देन को सुगम बनाने और वित्तीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

2. हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए रनवे का उद्घाटन: हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए रनवे का उद्घाटन किया गया. यह कदम मालदीव की हवाई अड्डा संरचना को मजबूत करने और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करेगा.

3. 700 सामाजिक आवास इकाइयों का हस्तांतरण: भारत ने एक्ज़िम बैंक के बायर्स क्रेडिट सुविधाओं के तहत निर्मित 700 सामाजिक आवास इकाइयों को मालदीव को सौंपा. यह भारत द्वारा मालदीव की सामाजिक संरचना को समर्थन देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर और नवीकरण

1. मुद्रा स्वैप समझौता: भारत और मालदीव ने व्यापार और वित्तीय लेन-देन को सुचारू बनाने के लिए मुद्रा स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते में मालदीव की ओर से प्रतिनिधि अहमद मुनव्वर, मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के गवर्नर रहे तो वहीं भारत की ओर से प्रतिनिधि अजय सेठ, सचिव, आर्थिक मामलों का विभाग, वित्त मंत्रालय थे.

2. राष्ट्र रक्षा विश्वविद्यालय और मालदीव के राष्ट्रीय पुलिसिंग एवं कानून प्रवर्तन कॉलेज के बीच MoU: इस समझौते का उद्देश्य भारत और मालदीव के बीच पुलिसिंग और कानून प्रवर्तन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना है. इस समझौते में मालदीव की ओर से प्रतिनिधि इब्राहिम शहीब, भारत में मालदीव के उच्चायुक्त तो वहीं भारत की ओर से प्रतिनिधि डॉ. राजेंद्र कुमार, सचिव, सीमा प्रबंधन, गृह मंत्रालय थे.

3. भारत के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और मालदीव के भ्रष्टाचार रोधी आयोग के बीच MoU: यह समझौता भ्रष्टाचार की रोकथाम और उससे निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करेगा.

इस समझौते में मालदीव की ओर से प्रतिनिधि इब्राहिम शहीब, भारत में मालदीव के उच्चायुक्त, तो वहीं भारत की ओर से प्रतिनिधि डॉ. राजेंद्र कुमार, सचिव, सीमा प्रबंधन, गृह मंत्रालय रहे.

4. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJAI) और मालदीव की न्यायिक सेवा आयोग (JSC) के बीच MoU का नवीकरण: इस समझौते का नवीकरण मालदीव के न्यायिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम प्रदान करने पर केंद्रित है. इस समझौते में मालदीव की ओर से प्रतिनिधि इब्राहिम शहीब, भारत में मालदीव के उच्चायुक्त और भारत की ओर से प्रतिनिधि डॉ. राजेंद्र कुमार, सचिव, सीमा प्रबंधन, गृह मंत्रालय थे.

5. खेल और युवा मामलों में सहयोग पर भारत और मालदीव के बीच MoU का नवीकरण: खेल और युवा विकास के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस समझौते का नवीकरण किया गया. इसमें मालदीव की ओर से प्रतिनिधि इब्राहिम शहीब, भारत में मालदीव के उच्चायुक्त और भारत की ओर से प्रतिनिधि मुनु महावर, मालदीव में भारत के उच्चायुक्त रहे.

यह समझौते भारत और मालदीव के बीच बढ़ते सहयोग का प्रतीक हैं, जो वित्तीय प्रणालियों, कानून प्रवर्तन, भ्रष्टाचार रोकथाम, न्यायिक प्रशिक्षण और युवा विकास जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के साझा लक्ष्यों को दर्शाते हैं. इसके अलावा, हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए रनवे का उद्घाटन और सामाजिक आवास इकाइयों का हस्तांतरण मालदीव की विकास योजनाओं में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com