हमास-हिजबुल्ला पर ताबड़तोड़ हमला कर रही IDF, इजरायल के खौफ से लेबनान में 12 लाख लोगों ने छोड़ा घर, 2000 मौत

लेबनान में अब तक इजरायली हमलों में 2000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 लाख लोगों ने घर छोड़ दिया है. इस्राइल हिजबुल्ला पर लगातार हमले कर रहा है.

लेबनान में अब तक दो हजार लोगों की मौत

लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी क्षेत्रों में इजरायली हमला बीती रात भी जारी रहा. शुक्रवार को लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के हमलों में अब तक दो हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इजरायल एक ओर जहां, हिजबुल्ला से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर वह गाजा और वेस्ट बैंक में हमास के आंतकियों से लड़ रहा है. हमास की मीडिया सेल ने बताया कि वेस्टबैंक में हुए इजरायली हमले में उनके एक कमांडर और 18 लोगों की मौत हो गई.

लेबनान में इजरायल का खौफ इस कदर है कि हिजबुल्ला ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह को गुप्त तरीके से दफना दिया. हिजबुल्ला अपने आका का ना तो जनाजा निकाल पाया और न ही सार्वजनिक रूप से जनाजे की नमाज करवा पाया. हिजबुल्ला को डर था कि अगर उन्होंने जनाजा निकाला तो इजरायल उस पर हमला कर देगा, जिसमें हजारों लोगों की जान चली जाएगी.

4 दिनों में 2 हजार ठिकानों पर हमलें

इजरायली सेना ने बताया कि उसने पिछले चार दिनों में लेबनान में दो हजार से अधिक सैन्य ठिकानों और 250 हिजबुल्ला के आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना का कहना है कि वह अब तक हिजबुल्ला की पांच बटालियन कमांडर, 10 कंपनी कमांडर और छह प्लाटून कमांडरों को ढेर कर चुका है. इजरायली एयरस्ट्राइक दक्षिणी लेबनान में खुफिया इनपुट के आधार पर अपने ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. हवाई हमलों से इजरायली सेना तबाही मचा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com