पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भगौड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की मुलाकात की. नाइक 28 अक्टूबर तक पाकिस्तान में रहेगा. वह इस दौरान, कई जनसभाओं को संबोधित करेगा.
जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों एवं अंतर-धार्मिक सद्भाव मंत्री सलेक हुसैन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार सहित अन्य मंत्रियों से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जाकिर इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेगा. वह शुक्रवार की नमाज सभाओं का नेतृत्व और संबोधन भी करेगा.
एनआईए ने दर्ज किया केस
भारत आने में डर रहा है जाकिर नाइक
हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ जाकिर नाइक एक पॉडकास्ट में शामिल हुआ था. पॉडकास्ट में उसने भारत वापसी के बारे में बात की. उसने कहा कि जब मैं भारत जाऊंगा तो वहां दो रेड कार्पेट बिछा रहेगा. वहां मुझसे कहा जाएगा कि अंदर जाओं और वहां जेल में बैठो. नाइक ने कहा था कि मैं भारत का नंबर वन आतंकवादी हूं.
जाकिर से यूट्यूबर ने सवाल पूछा कि क्या वह इंडिया नहीं जाएगा. तो उसने कहा कि अल्लाह ने चाहा तो मैं बिल्कुल जाउंगा. जब मोदी सरकार नहीं रहेगी और नई सरकार आएगी तो बिल्कुल जाऊंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नाइक ने टिप्पणी की. उसने कहा कि पीएम मोदी के 10 साल बहुत अच्छे रहे.