Pink Cocaine को लेते ही उनको एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास होता है और वो अपनी सारी टेंशन को भुला कर इसके नशे में झूमने लगते हैं. हालांकि, इस घातक ड्रग को बड़ी संख्या में हो रही मौतों के पीछे की वजह से जोड़कर देखा जा रहा है.
What is Pink Cocaine: पिंक कोकेन को टूसी ड्रग (Tusi Drug) के नाम से भी जाना जाता है. यह एक सिंथेटिक ड्रग कॉकटेल है, जिसका युवाओं के बीच क्रेज धड़ल्ले से बढ़ रहा है. अमेरिका, स्पेन और यूके सहित कई यूरोपीय देशों में पिंक कोकेन की खपत तेजी से बढ़ रही है. बड़े पैमाने पर पार्टियों में युवाओं इस ड्रग का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि इसे लेते ही उनको एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास होता है और वो अपनी सारी टेंशन को भुला कर इसके नशे में झूमने लगते हैं. हालांकि, इस घातक ड्रग को बड़ी संख्या में हो रही मौतों से जोड़कर देखा जा रहा है. आइए जानते हैं कि पिंक कोकेन क्या है.