एयर इंडिया के विमान में सर्व किए गए नाश्ते में कॉकरोच मिला है. विमान दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी. पीड़ित महिला ने बताया कि वह और उसका दो साल का बेटा फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं.
एयर इंडिया की फ्लाइट के नाश्ते में एक कॉकरोच मिला. विमान दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी. घटना 17 सितंबर की है. घटना के बाद से एयरइंडिया की जमकर आलोचना हो रही है. महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके कॉकरोच मिलने की जानकारी दी. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है. बता दें, न्यूजनेशन वीडियो की प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है.