अब जानें क्या बोले इमैनुएल मैक्रों
अपने संबोधन में इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस सुरक्षा परिषद के विस्तार के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत, ब्राजील, जर्मनी, जापान को स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद में अफ्रीका के भी दो देशों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. बता दें, अमेरिका सहित कई प्रमुख राष्ट्र भारत को सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट देने का समर्थन कर चुके हैं.
पांच में से चार भारत के समर्थन में
वर्तमान में केवल पांच ही देश सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य हैं, जिनके पास वीटो पावर हैं. यह देश हैं अमेरिका, चीन, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच में से चार देश तो भारत के लिए सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट का समर्थन करते हैं पर चीन अक्सर इसका विरोध करता है.
लंबे समय से पर्मानेंट सीट की मांग कर रहा है भारत
भारत लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र में स्थायी सदस्यता के लिए मांग कर रहा है. खासकर पिछले 10 वर्षों में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार वैश्विक मंचों पर खुलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के प्रतिनिधित्व का मुद्दा उठा चुके हैं. कुछ माह पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि निश्चित है कि हम इसे प्राप्त करेंगे. लेकिन हम जानते हैं कि कोई भी बड़ी उपलब्धि कड़ी मेहनत के बिना नहीं मिलती है. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी.