नर्सिंग होम में नकली खून सप्लाई करने वाले पांच गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये लोग केमिकल और सेलाइन वाटर मिलाकर अवैध खून बेचने का काला कारोबार कर रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक अमित नागर ने शुक्रवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया बदमाश सीतापुर रोड के मक्कागंज निवासी मोहम्मद नसीम इस गिरोह का मुख्य सरगना है। वह अपने घर में ही प्रोफेशनल डोनर का खुद ही खून निकालता था और एक यूनिट ब्लड से दो यूनिट ब्लड बना लेता था। इसके बाद अपने साथी राशिद अली उर्फ आतिफ, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज कुमार त्रिपाठी, हनी निगम उर्फ रजनीश निगम के माध्यम से मिलावटी खून को वह प्रति यूनिट दो हजार से तीन हजार रुपये मे शेखर अस्पताल, ओपी चौधरी, मेडिसिन आदि के लेबल एवं कंपैटिबिलिटी फॉर्म को फर्जी तरीके से तैयार करता था और जरुरतमंद लोगों को बेचता था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह में सक्रिय अन्य लोगों को भी पकड़ने के लिए टीम को लगाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com