लखनऊ : पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में टैंकरों से पेट्रोलियम उत्पाद चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाय। श्री सिंह ने बताया कि सरकारी तेल कम्पनियों के टैंकर से पेट्रोल, डीजल चोरी कर तेल माफिया धन जुटाते है। इससे सरकारी तेल कम्पनियों को अर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर इस कृत्य से व्यवसायिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना रहती है। ऐसी तमाम शिकायतां को गंभीरता से लेकर सभी जनपदों के कप्तानों को निर्देश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि तेल चोरी के जो भी प्रकरण प्रकाश मे आयें उन सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ठोस कार्रवाई की जाय। तेल चोरी में संलिप्त अपराधियों को प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तारी की जाय एवं गुण-दोष के आधार पर अभियेग का शीघ्रता से निस्तारण कराते हुए आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किये जाय। तेल चोरी के संगठित गिरोहों के सदस्यों को तेल चोरी के अपराध में संलिप्तता में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गैंगेस्टर अधिनियम की समुचित धाराओं में भी प्रभावी कार्यवाही की जाय एवं तेल चोरी से अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी की जाय।