अरे ये क्या! पायलट ने अचानक 171 यात्रियों से भरे प्लेन की पाकिस्तान में करा दी लैंडिंग, मचा हड़कंप

पायलट के बताते ही मचा हड़कंप

पायलट ने जैसे ही लोगों को बताया कि उनका विमान लाहौर के एयरपोर्ट पर लैंड कराने की तैयारी की जा रही है वैसे ही फ्लाइट में बैठे 171 यात्रियों में हड़कंप मच गया है. हर तरफ चीख पुकार का मंजर हो गया. हालांकि क्रू मेंबर और स्टाफ ने यात्रियों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन यात्रियों जब तक समझ पाते तब तक प्लेन हवाई अड्डे पर लैंड कर गया.

क्यों लाहौर ले जाया गया विमान

विमान को अचानक लाहौर के हवाई अड्डे पर लैंड कराने का फैसला पायलट ने लिया था. दरअसल विमान में तकनीकी खराबी की वजह से पायलट ने यह निर्णय लिया था. हैंडिंग के तुरंत बाद सभी यात्रियों को स्टाफ ने रेस्क्यू करके सेफ जोन में पहुंचाया. बता दें कि लैंडिंग के दौरान ही रनवे पर ही विमान से धुआं भी उठने लगा था.

ऐसे में लैंडिंग के बाद विमान को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया. जहां विमान की तकनीकी समस्या को दुरुस्त करने का काम भी शुरू हुआ. बता दें कि इस विमान के 27000 फीट की ऊंचाई पर अचानक पायलट को अहसास हुआ कि बड़ी इमरजेंसी आ गई है. उसने मेड डे कॉल कर तुरंत विमान को लाहौर एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया. इसके बाद एटीसी के अधिकारियों ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी.

पायलट के इस सूझ बूझ वाले निर्णय की हर तरफ तारीफ भी की जा रही है. क्योंकि पायलट के इस फैसले की वजह से 171 यात्रियों की जान बच गई और एक बड़ा हादसी भी टल गया. बता दें कि ये फ्लाइट फ्लाय जिन्ना एयरलाइंस की थी. जो कराची से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही पायलट को ये समझ आ गया.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com