प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा को पूरा करने के बाद भारत के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा को सफल को सार्थक करार दिया. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी का तीन दिवसीय दौरा पूरा कर सोमवार शाम न्यूयॉर्क से भारत के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे को सफल और सार्थक बताया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अमेरिका तीन दिवसीय दौरे पर फिलाडेल्फिया पहुंचे थे. उसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के गृह नगर विलमिंगटन, डेलावेयर में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इसके साथ ही क्वाड नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के शिखर सम्मेलन को भी संबोधित किया. क्वाड सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने आपसी तालमेल को बढ़ाने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया.
नई दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल हुए ये नेता