आकाश को मिली पीएचडी की उपाधि

लखनऊ। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को संपन्न हुए 28वें दीक्षांत समारोह में लखनऊ निवासी आकाश यादव पुत्र दीन दयाल यादव को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी-पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। यह उपाधि उन्हें “प्रिंट मीडिया पर पड़ने वाले नागरिक पत्रकारिता के प्रभाव” के विषय पर किए गए शोध कार्य के लिए प्रदान की गई।

अपने शोध कार्य में नागरिक पत्रकारिता का प्रिंट मीडिया पर पड़ने वाले प्रभाव के आकलन के लिए उन्होंने हिंदी पत्रों का गहनता से अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि नागरिक पत्रकारिता एक ओर जहाँ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निवर्हन है वहीं दूसरी ओर मीडिया में समाज की सहभागिता बढ़ाने का एक तरीका व अवसर भी है। आकाश का कहना है कि उनके अध्ययन से भविष्य में नागरिक पत्रकारिता को और भी प्रभावी बनाने में संस्थानों को मदद मिलेगी।

लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्नातकोत्तर आकाश ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा 2017 में उत्तीर्ण की। आकाश ने अमरउजाला में बतौर ट्रेनी रिपोर्टर अपने करियर कि शुरुआत की इसके पश्चात समृद्धि न्यूज़ के साथ भी लम्बे समय तक जुड़कर एडिटोरियल की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी उठाते रहे।

आकाश ने पीएचडी उपाधि प्राप्त करने पर सर्वप्रथम अपने माता-पिता का आभार व्यक्त किया साथ ही अपने गाइड व सहायक प्रोफ़ेसर सुरेश प्रताप दीक्षित, प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर राजेश कुशवाहा, डॉक्टर सुरेंद्र यादव, डॉक्टर नितिन, आकांश पटेल को भी धन्यवाद व्यक्त किया। आकाश का कहना है कि गुरुओं के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग के बिना शोध का ये सफर मुश्किल था। जब भी राह में कोई कठिनाई आई गुरुजनों ने उसे आसान बनाया और उनका परिवार हर वक्त साथ खड़ा रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com