जापान के वॉर टाइम ‘डर्टी’ स्लेवरी कांड में हुआ था. इस दुर्दांत स्कैंडल की पूरी कहानी जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. साथ ही जानेंगे कि इसके लेकर जापान पर क्या आरोप लगते हैं और कंफर्ट वूमन का इतिहास क्या है.
युद्ध हमेशा ही भयावह होता है. हमेशा ही लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है. खासकर उन महिलाओं और लड़कियों को जिनका देश युद्ध में हार जाता है. उनको S*x Slavery जैसी यातनाओं को भी झेलना पड़ता है. बताया जाता है कि ऐसा ही कुछ जापान के वॉर टाइम ‘डर्टी’ स्लेवरी कांड में हुआ था. इस दुर्दांत S*x Scandal की पूरी कहानी जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. साथ ही जानेंगे कि इसके लेकर जापान पर क्या आरोप लगते हैं और कंफर्ट वूमन का इतिहास क्या है.
ये बात द्वितीय विश्व युद्ध और उसके दौरान की है. इम्पीरियल जापानी आर्म्ड फॉर्सेस ने कई देशों और इलाकों पर कब्जा कर रखा था. जापानी सैनिकों पर आरोप लगता है कि उन्होंने सैकड़ों हजारों महिलाओं, युवतियों और नाबालिग लड़कियों को पकड़ा और फिर उनको S*x Slavery में धकेल दिया. बताया जाता है कि ये युवतियां कोरिया, इंडोनेशिया और तत्कालीन वर्मा जैसे देशों से लाई गईं थी. इनमें से अधिकतर लड़कियां कोरियाईं थीं, जिन्हें काम देने के बहाने से धोखे से लाया गया और फिर S*x Slavery में धकेल गया था. इन पीड़िताओं को कम्फर्ट वूमन (Comfort Women) कहा जाता था.
एक ट्यूब चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, एक पीड़िता ने इसके बारे में जो बताया उसकी कहानी आपको हिलाकर रख देगी. उसने बताया, ‘1936 का साल था और मैं 17 साल की थी. एक दिन गांव का मुखिया मेरे घर आया. उसने मुझे फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का वादा किया. मेरा परिवार बहुत गरीब था, मैं उसकी बातों पर राजी हो गई. फिर मुझे एक जापानी ट्रक में भरकर स्टेशन लाया, जहां 20 से ज्यादा कोरियन लड़कियां पहले से बैठी हुई थीं फिर हमें ट्रेन में बिठाकर चीन भेज दिया गया. फैक्ट्री में काम देने का वादा किया गया था, लेकिन जब हम उतरे तो वहां फैक्ट्री का नामोनिशान नहीं था.’
नान्जिंग में 80 हजार महिलाओं से बलात्कार!
दरअसल, 1910 में जापान ने कोरिया पर हमला किया था और फिर उस पर कब्जा कर लिया. इसके बाद जापान ने चीन, बर्मा और फिलीपींस समेत कई देशों पर कब्जा किया. इन युद्धों में जापानी सैनिकों का एक खास पैटर्न था, वो कब्जाए गए देशों में नरसंहार मचा देता था, क्योंकि उनको लगता था कि किसी को कैद कर रखने से बोझ पड़ेगा. 1937 में नान्जिंग में हमले के दौरान इस पैटर्न में बढ़ा बदलाव आया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि जापानी सैनिकों ने नान्जिंग में करीब 80 हजार महिलाओं के साथ बलात्कार किया. इस खबर से दुनिया में हाहाकार मच गया था.
जापान के तत्कालीन सम्राट हीरो हितों को अपनी इमेज की चिंता सताने लगी फिर उन्होंने सैनिकों के लिए अधिक संख्या में कंफर्ट स्टेशन बनाए जाने का आदेश दिया ताकि वे इस तरह की हरकत न करें. हालांकि इस तरह के कंफर्ट स्टेशन पहले से भी मौजूद थे. कंफर्ट स्टेशन वो जगह होती थीं, जहां जापानी सैनिक अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करते थे. इन्हीं कंफर्ट स्टेशनों में महिलाओं को किडनैप, जबरन, युद्धबंदी और धोखे से लाया जाता था और फिर उनको S*x Slave बनाकर रखा जाता था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि हर महीने कंफर्म वूमन की जांच होती थी, उनमें कोई सेक्युअल डिजीज होती तो उनको मार दिया जाता था. किसी को उनको गायब होने की भनक तक नहीं लगती थी.