मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, वितरित किये फल

वाराणसी, 17 सितम्बर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने मरीजों को फल भी वितरित किया। योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-हवन पूजन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। शिव प्रसाद गुप्त मडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल के अस्थि रोग विभाग के महिला वार्ड में मरीजों को फल वितरित किया। मुख्यमंत्री ने सभी का हालचाल भी जाना।

इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा

मुख्यमंत्री ने किया शंकर नेत्रालय का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट जाते समय हरहुआ स्थित शंकर नेत्रालय का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने यहां के कार्यों, व्यवस्था आदि की जानकारी ली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com