संदीप सिंह की जीवनी पर आधारित बायोपिक ‘सूरमा’ में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. दिलजीत ने यूके कॉन्सर्ट के दौरान फिल्म का नया पोस्टर जारी किया. दिलजीत ने बर्मिघम एरिना में अपने सोल्ड-आउट शो के दौरान फिल्म के नए पोस्टर का अनावरण किया.
फिल्म के इस नए पोस्टर में संदीप के जीवन से जुड़े दो विभिन्न पक्षों को चित्रित किया गया है. एक समय जब वह व्हीलचेयर पर थे और दूसरा हॉकी के ग्राउंड से. संदीप सिंह एक लीजेंड हॉकी खिलाड़ी है और भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके है. संदीप को दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है.
Diljit Dosanjh unveils the new poster of #Soorma at an event in Birmingham… #Soorma stars Diljit Dosanjh, Taapsee Pannu and Angad Bedi… Directed by Shaad Ali… 13 July 2018 release… Based on hockey legend Sandeep Singh. pic.twitter.com/1TuIRG8JWi
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 22, 2018
For my undying love for sports and my country.
Meet Harpreet aka Preet – who believes in pushing the boundries.
Know her story on 13th July. #Soorma #DontLetThisStoryPass
@sonypicsprodns @flickersingh @diljitdosanjh @Imangadbedi @IChitrangda @SnehaRajani @shaadesh @thecsfilms pic.twitter.com/OVZJyKyuef— taapsee pannu (@taapsee) May 15, 2018
कौन हैं संदीप सिंह?
संदीप सिंह को दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रैग फ्लिकरों में से एक माना जाता है, जिनकी ड्रैग स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें ‘फ्लिकर सिंह’ के नाम से जाना जाता है. संदीप सिंह भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. संदीप कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और इंग्लैंड में वारविक विश्वविद्यालय में अतिथि स्पीकर रह चुके हैं.शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 13 जुलाई 2018 को रिलीज होगी.