राष्‍ट्रीय हिन्‍दी भाषा सम्मान अलंकरण समारोह आज भोपाल में, देश-विदेश के लेखक होंगे सम्‍मानित

कवि सम्‍मेलन में सुप्रसिद्ध कवि सुनाएंगे अपनी रचनाएं

भोपाल। राज्य शासन के संस्‍कृति विभाग के तत्वावधान में आज हिन्‍दी दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रीय हिन्‍दी भाषा सम्‍मान अलंकरण समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के रवीन्‍द्र भवन स्थित अंजनी सभागार में दोपहर 12:30 बजे से आयोजित इस समारोह में हिन्‍दी भाषा के साहित्य सृजन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश और दुनिया के प्रतिष्ठित लेखकों का सम्‍मान किया जाएगा।

संस्‍कृति संचालक एनपी नामदेव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में 2022 का राष्‍ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्‍मान डिजिटल इंडिया भाषिनी संस्‍थान नई दिल्‍ली को और 2023 का अमकेश्‍वर मिश्रा भोपाल को प्रदान किया जाएगा। वहीं, 2022 का राष्‍ट्रीय निर्मल वर्मा सम्‍मान टोरंटो (कनाड़ा) की डॉ. हंसा दीप को एवं 2023 का पेंसिलवेनिया (अमेरिका) के डॉ. अनुराग शर्मा को दिया जाएगा।

इसी प्रकार, 2022 का राष्‍ट्रीय फादर कामिल बुल्‍के सम्‍मान श्रीलंका की अतिला कोतलावल को एवं 2023 का चेक गणराज्य के दागमार मारकोवा को, 2022 का राष्‍ट्रीय गुणाकर मुले सम्‍मान मुम्बई के डॉ.कृष्‍ण कुमार मिश्र को एवं 2023 का नई दिल्ली के देवेन्‍द्र मेवाड़ी को तथा 2022 का राष्‍ट्रीय हिन्‍दी सेवा सम्‍मान पुणे के डॉ. दामोदर खड़से को और 2023 का राष्‍ट्रीय हिन्‍दी सेवा सम्‍मान पटियाला के डॉ. मनमोहन सहगल को प्रदान किया जाएगा।

अलंकरण समारोह के बाद अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के सुविख्‍यात कविगण अपनी-अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। कविगणों में डॉ. राहुल अवस्‍थी-बरेली, आशीष अनल-लखीमपुर खीरी, अनु सपन-भोपाल, सुदीप भोला-जबलपुर, अमन अक्षर-इन्‍दौर, श्‍वेता सिंह-बड़ोदरा, मनु वैशाली-नई दिल्‍ली, श्रृद्धा शौर्य-नागपुर और रामकिशोर उपाध्‍याय-ग्‍वालियर सम्मिलित हैं। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com