साल का दूसरा और आखिर चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को लगने वाला है. हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण को न सिर्फ खगोलीय बल्कि ज्योत्षीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल चंद्र ग्रहण का समय 4 घंटे 6 मिनट का होगा. सही समय की बात करें तो 18 सितंबर को सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लगभग 10 बजकर 18 मिनट तक चंद्र ग्रहण रहेगा. चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगने वाला है और इसका प्रभाव से मीन, धनु, मेष और कन्या राशियों के जातकों पर पड़ने वाला है. लेकिन ये प्रभाव उनके लिए लाभदायक नहीं होगा बल्कि आपको इस दौरान सावधान रहना होगा. आप अगर कुछ उपाय करेंग तो आपको लाभ मिल सकता है.
अगर आप अपनी कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो आप ग्रहण के दिन जब ग्रहण समाप्त हो जाए तब आप सफेद चीज़ों का दान करें. दूध, दही, आटा, चावल, चीनी इस तरह का दान आपके लिए फलदायी होगा.
अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो आप चंद्र ग्रहण के दिन किसी गरीब कन्या को चांदी का कुछ सामान दान करें. ध्यान रखें कि ये आपका पहना हुआ न हो. नया गहना खरीदकर ही दान करें आप चांदी का सिक्का भी दान कर सकते हैं.
नौकरी या व्यापार को लेकर चिंतित हैं तो आप ग्रहण के बाद अपने वजन के जितना अनाज किसी गरीब को दान कर दें. इससे आपके बुरे ग्रहों से मिलने वाला प्रभाव कम होगा और आपके जीवन में इससे सफलता आएगी.