इस साल दशहरे और डांडिया नाइट सेलिब्रेट करने वाले नवरात्रि की शुरुआत कब से हो रही है ये लोग अब सर्च करने लगे हैं. शारदीय नवरात्रि कब से शुरू हो रहे हैं और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है आइए जानते हैं.
नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है, जैसे मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. साल में 2 बार नवरात्र आते हैं. एक चैत्र नवरात्रि होता है और दूसरा शारदीय नवरात्र होते हैं. भारत में शारदीय नवरात्रि ज्यादा धूमधाम से मनाए जाते हैं. इस दौरान मां दूर्गा के बड़े-बड़े पंडाल सजते हैं, डांडिया नाइट होती हैं और दशहरे का महापर्व भी नवरात्रि के दसवें दिन मनाया जाता है. हर साल आश्विन महीने में आने वाले नवरात्रि पर्व को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. जो हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो मां दुर्गा को समर्पित है.