अगर आपकी तरक्की रुक गयी है, जीवन पर खतरा है, स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता या आप कर्जे में डूबते चले जा रहे हैं तो आपको गुरुवार के दिन बंदरों को केला खिलाना चाहिए.
हिंदू धर्म में बंदरों को हनुमान जी का स्वरूप माना जाता है. भगवान हनुमान को बंदर की तरह दिखाया जाता है और उन्हें शक्ति, भक्ति और साहस का प्रतीक भी माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी एक दिव्य बंदर हैं. उनकी पूजा में बंदरों को आदर और सम्मान किया जाता है क्योंकि वे हनुमान जी की तरह धार्मिक प्रतीक हैं. बंदर को भोजन देने से एक धार्मिक मान्यता है कि यह पुण्य अर्जित करने और भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त करने का एक तरीका हो सकता है. कई हिंदू समुदायों में यह परंपरा है कि हनुमान जयंती जैसे धार्मिक अवसरों पर बंदरों को भोजन दिया जाता है.
मंगलवार और खासकर गुरुवार के दिन अगर आप बंदरों को केला खिलाते हैं तो इससे आपके ऊपर आने वाले संकट पहले से ही मिट जाते हैं. बंदरों का पेट भरने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी.
अगर आप पर कोई ऐसा संकट मंडरा रहा है कि आपको मृत्यु का भय है या आपका स्वास्थ्य खराब रहता है तो आप मंगलवार के दिन बंदरों को केला खिलाएं. इससे आपके ग्रहों की मजबूती मिलेगी और आपके जीवन पर आ रहा खतरा भी दूर हो जाएगा.
आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो आप गुरुवार के दिन खासतौर पर बंदरों को केले खिलाएं. इससे आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है. नौकरी नहीं लगी रही या नौकरी में प्रमोशन अटका हुआ है तो आपको ये उपाय जरूर करना चाहिए.
ध्यान रखें कि शुक्ल पक्ष से ही किसी भी उपाय की शुरुआत करनी चाहिए. हिंदू धर्म शास्त्रों में इसे शुभ माना जाता है. कोई भी उपाय जब आप शुभ तिथि अनुसार शुरू करते हैं तो आपको उसके फल भी उसी के अनुरूप मिलते हैं.