लखनऊ : उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले साढ़े चार वर्षों में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। लखनऊ में भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो और महिला तथा बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पोषण कार्यशाला में बोल रहे थे। शास्त्री ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच समाज के अंतिम आदमी तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है।
मोदी केयर को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताते हुए श्री शास्त्री ने कहा कि समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा प्रदान की गई है। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार ने जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से लोगों को रियायती दरों पर दवाइयां मुहैया कराई हैं। उन्होने कहा कि स्टेंट के दामों में भारी कमी लाई गई है। पोषण की चर्चा करते हुए श्री शास्त्री ने कहा कि सरकार जहां मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाओं के जरिये मातृ एवं शिशु कल्याण की दिशा में काम कर रही है वहीं कुपोषण के खिलाफ कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए श्री शास्त्री ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा स्वास्थ्य कार्यक्रम है।