गणपति की भक्ति में डूबी हैं अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी

मुंबई। साथ निभाना साथिया फेम टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों भगवान गणपति की भक्ति में डूबी हुई हैं। देवोलीना ने कहा कि इस साल उन्होंने घर पर समय बिताने के लिए काम से छुट्टी ले ली है।

वह बप्‍पा को मनाने के लिए बेहद ही साधारण तरीके से पूजा-पाठ करती हैं।

देवोलीना ने कहा, गणपति बप्पा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखते हैं और हर साल जब वह मेरे घर आते हैं तो वह पल मेरे लिए बेहद ही खास होता है। यह साल का सबसे अच्‍छा समय होता है, जब बप्पा हमारे घर आते हैं।

अभिनेत्री ने कहा, हर साल हम गणेश जी को गहनों और फूलों से सजाते हैं। मैं इसमें ज्‍यादा दिखावा पसंद नहीं करती।

इस साल, अभिनेत्री ने बप्पा को सजाने के लिए सफेद और गुलाबी फूलों की थीम चुनी है।

उन्‍होंने आगे कहा, “हम गणेश जी को दूर्वा घास से बने हार से सजाते हैं, जो उन्हें बहुत पसंद है, वहीं गुड़हल उनके पसंदीदा फूलों में से एक है। हम मूर्ति को गहने भी पहनाते हैं। हर साल इस अवसर पर हम सोने या चांदी में कुछ जरूर खरीदते हैं।

देवोलीना ने कहा, पिछले साल मैं काम में व्यस्त थी, लेकिन इस साल मैंने बप्पा के साथ समय बिताने के लिए ‘छठी मैया की बिटिया’ की शूटिंग से छुट्टी ले ली है। मुझे उम्मीद है कि आने वाला समय मेरे और मेरे परिवार के लिए खुशियों से भरा होगा। मैं चाहती हूं कि दुनिया से हर तरह की नकारात्मकता दूर हो जाए, क्‍योंकि मैं सभी के जीवन को खुशी, शांति और विकास से भरना चाहती हूं।

उत्सव के बीच मिष्‍ठान बनाने को लेकर अभिनेत्री ने कहा, मुझे नहीं पता कि मोदक कैसे बनाए जाते हैं, लेकिन मैं विभिन्न भोग भोजन तैयार करती हूं। इस बार मैंने मलाई पनीर, दही आलू, मटर पुलाव, पूरी, खीर के अलावा कई तरह के पकवान तैयार किए हैं।

शो छठी मैया की बिटिया सन नियो पर प्रसारित होता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com