-डीजीपी ने स्वच्छता का अभियान चलाने के दिये निर्देश
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक, ओ0पी0 सिंह, ने प्रदेश के समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उप महानिरीक्षक, समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को स्वच्छ भारत अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्यालयों, राजकीय आवासों के परिसरों तथा आस-पास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, पुलिस लाइन परिसर, बैरकों एवं आवासीय कालोनियों की साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए आगामी 30 दिनों तक एक विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों में कहा गया है कि पुलिस लाइन में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए, जिसमें जवानों के श्रमदान के अतिरिक्त स्थानीय संसाधनों का भी उपयोग किया जाए। कूड़ा-करकट आदि की सफाई, पुलिस लाइन की नालियों की सफाई तथा पुलिस लाइन में स्थित आवासीय परिसर, बैरकों तथा सीवर लाइन की सफाई करायी जाए। पुलिस लाइन बैरकों और आवासीय परिसरों में डी0डी0टी0 और फॉगिंग मशीन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव कराया जाए, जिससे रोग फैलाने वाले मच्छरों आदि पर नियंत्रण हो सके।
निर्देशों में कहा गया है कि पुलिस लाइन में जवानों के स्वास्थ्य जॉच के लिए शिविर आयोजित किया जाए, जिसमें आंखों की जांच, वर्णान्धता, रक्त अल्पता,खून की कमी, उच्च रक्तचाप, शुगर तथा इसी प्रकार की अन्य नैत्यिक जॉचें की जा सकती हैं। पुलिसजनों के परिवारों में महिलाओं तथा बच्चों की जॉच के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाये। स्वास्थ्य सम्बन्धी शिविरों के आयोजन में प्रतिष्ठित डाक्टरों, स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता ली जाये। मेसों में स्वच्छ और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की जाए। भोजनालय, बैरकों एवं मनोरंजन कक्ष के परिसर में इस प्रकार के स्टीकर,पोस्टर लगाए जाएं, जिससे शारीरिक,बौद्धिक और व्यावसायिक दक्षता में सुधार हो। जोनल अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रत्येक जोन से एक पुलिस लाइन का तथा पीएसी जोन से 01 पीएसी वाहिनी का सेक्टर स्तर से चयन कर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, उ0प्र0 लखनऊ को अवगत कराया जाए। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कुल 08 अच्छी पुलिस लाइनों एवं 03 पीएसी पुलिस लाइनों को पुरस्कृत किया जायेगा।