राजधानी में 12 दिवसीय यूपी उत्सव 2018 का आगाज

विधि एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन

लखनऊ। प्रगति पर्यावरण सरंक्षण ट्रस्ट द्वारा आयोजित बारह दिवसीय यूपी उत्सव का आगाज हुआ। यूपी उत्सव 2018 का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक व विशिष्ट अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया ने दीप जलाकर किया। तत्पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने तुलसी का पौधा भेंटकर उद्घाटन सत्र में पधारे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक व् विशिष्ट अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया का स्वागत किया। कार्यक्रम के अगले सोपान में रिदम डांस फैक्ट्री द्वारा देवा श्री गणेशा गीत पर विद्द्या, मधु, वाणी , अष्मिता, अंकित यादव, अंकित शर्मा, राज, नीरज ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद वाणी, अश्मिता, अंकित यादव ने गणनायक गीत पर गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।

इसके उपरांत विद्द्या, मधु, वाणी ने गणपति बप्पा मोरया गीत अपनी प्रस्तुति दी जिसके बाद तानसेन संगीत महाविद्यालय द्वारा देश भक्ति गीत देश रंगीला गीत पर पाखी, लावण्या और काश्वी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। वही दि शाशा डांस स्टूडियो संस्था द्वारा कोरियोग्राफर शिवा के निर्देशन में जुगाड़ातारा, कमरिया, रंगतारे गीत पर रश्मि, नीना, सरोज, नीलम, अश्मिता, कामिनी, अन्जना, अनुष्का, बीना, रेखा, सुधा, पूनम ने डांडिया प्रस्तुत की। वही प्रख्याति श्रीवास्तव ने धिन धिन तक धिन धिन गीत पर शिव स्तुति प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में रॉय डांस अकादमी द्वारा जय हो गीत पर काजल, आंचल, अनुषिका, तनिश,आयान ने व् रंगीलो माहरो ढोलना गीत पर काजल, आँचल, अनुषिका, कोमल, अपनी प्रस्तुति दी । उत्सव में नृत्यना डांस एण्ड परफार्मिंग इन्सटयूट द्वारा महागणपति गीत पर मेधा ,भानवी, दीपशिखा, दिव्यांशी,दिया, स्वर्णिमा, विदुषी ने और माँ सरस्वती शारदे गीत पर नित्या,शिवाली, मणिका, फलक, तनुश्री और स्वर्णिमा सिंह, विदुषी सिंह ने बम बम भोले गीत पर शिव स्तुति प्रस्तुत की कार्यक्रम के अगले सोपान में श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन गीत पर दिया।

दीपशिखा, दिव्यांशी, स्वर्णिमा ने श्री राम स्तुति प्रस्तुत दी। वही कार्यक्रम में भोजपुरी कवि व् पर्यावरण प्रेमी कृष्णानन्द राय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए फिर से एक बाग़ लगा दो पर्यावरण की अलख जगा दो शीर्षक कविता सुनाई। उद्घाटन अवसर पर सांस्कृतिक सचिव प्रिया पाल ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सिंह, राजू बाबा, रोहित , रवि प्रकाश, सचिन मिश्रा नीलेश , मनीष, संजय शुक्ल, राकेश कुमार, अमरेंद्र सिंह, अखिलेश उपाध्याय, नुपूर और सतीश सहित अन्य कई लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com