कांवड़ यात्रा तथा मोहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न होने की खुशी में किया शुक्रिया अदा
बरेली। अमन कमेटी का 26वां वार्षिक समारोह गुरुवार को निर्मल रिसोर्ट मिनी बाईपास पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में जहीर एंड पार्टी के देशभक्ति गीतों ने समां बांध दिया। सावन कांवड़ यात्रा तथा मोहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न होने की खुशी में पुलिस प्रशासन तथा मीडिया कर्मियों का शहर के अमन पसंद लोगों ने शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में मीडिया तथा अमन कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। अमन कमेटी के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिवेदी डॉक्टर एसके अग्रवाल भी मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद दानिश को व दैनिक ‘प्रभात’ की वरिष्ठ संवाददाता शहनाज़ फात्मा को भी सम्मानित किया गया। अमन कमेटी के पदाधिकारियों को हेलमेट बॉडी प्रोटेक्टर तथा विसिल देकर सम्मानित किया। अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कदीर अहमद पिछले सांप्रदायिक झगड़ों में दो बार चोटिल हो चुके हैं। सेठ विष्णु अग्रवाल ने लगभग 80 व्यक्तियों को चांदी के गिलास तथा चांदी के मेडल देकर सम्मानित कराया।
कार्यक्रम का संचालन अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कदीर अहमद ने किया। पूरी अमन कमेटी दीपावली तथा आला हजरत के उर्स में मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी करेगी, इसका वायदा किया। सम्मान समारोह में सभी लोगों का सेठ विष्णु कुमार अग्रवाल ने स्वागत किया तथा शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम समापन के बाद लोगों ने मिलकर रात्रि भोज किया तथा बरेली शहर की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आनंद उठाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 32 लोगों को बुके तथा पत्र देकर भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में विष्णु अग्रवाल डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सर्राफ चंदौसी विनय कुमार नरेश चंद्र अग्रवाल हल्द्वानी जगदीश शरण अग्रवाल कासगंज सर्वेश अग्रवाल अंकुर अग्रवाल हर्षित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।