चतुर्थ हौसला राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स का रंगारंग समापन
लखनऊ। अगर हमें चलने को जमीन और उड़ने को आसमान मिले तो हम वो कमाल दिख सकते है जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता है। भले ही हम लोगों को उपेक्षित समझा जाए लेकिन हम तो कई मामलों में सबसे आगे है। यह संदेश केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उन स्पेशल बच्चों ने सबको दिया जिन्होंने चतुर्थ हौसला राज्यस्तरीय स्पेशल गेम्स में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपने हुनर का ऐसा कमाल दिखाया जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने उनके हुनर को जमकर सराहा। यहीं नहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इन बच्चों की पीठ थपथपाकर शाबासी भी दी।



ग्रुप एः
बालिका 100 मीटर पैदल चालः-स्वर्णः पूजा शंकर (आशा ज्योति), रजतः अमिता (बीएसएस), कांस्यः प्रगति (कानपुर),
बालक 100 मीटर पैदल चालः-स्वर्णः हिमांशु (आशा आवा), रजतः अमरजीत (बीएसएस), कांस्यः रूद्रांश (अस्मिता),
मिक्स स्टैंडिंग लांग जम्पः-स्वर्ण सोनू (निर्वाण), रजतः वंशिका राय (दोस्ती), कांस्यः अनुराग सिंह (अस्मिता)
ग्रुप बीः
स्टैडिंग लांग जम्पः-स्वर्णः लव्या (निर्वाण), रजतः प्रांशु (बीएसएस), कांस्यः रोहन श्रीवास्तव (दोस्ती)
बालिका शॉटपटः-स्वर्णः प्रसन्न, रजतः ऋषभ जायसवाल, कांस्यः कुशाग्र
ग्रुप सीः
स्टैंडिंग लांग जम्पः-स्वर्णःअनिरूद्ध (पायसम), रजतः शिवम त्रिपाठी (पायसम), कांस्यः शमी (सक्षम),
साफ्ट बॉल थ्रोः-स्वर्णः प्रहर्ष (स्टडी हाल दोस्ती), रजतः अमन (सीमा सेवा संस्थान), कांस्यः संजीत (उम्मीद आशा किरण)
पावरलिफ्टिंग
बालिका 47 किग्राः-स्वर्णः ममता (निर्वाण), रजतः सानिया बानो (जेएसएस), कांस्यः मालती
बालिका 84 किग्राः-स्वर्णः इच्छा पटेल (चेतना),
बालिका 63 किग्राः-स्वर्णः तनु (स्टडी हाल आशा), रजतः तृप्ति (समर्पण), कांस्यः पलक (निर्वाण)
बालक 93 किग्राः-स्वर्णःनिशांक (आशा ज्योति), रजतः संभव सिंह (स्टडी हाल दोस्ती)