किसानों की समस्या और मुज़फ़्फ़रनगर में एकपक्षीय कार्रवाई के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन
लखनऊ / मुज़फ़्फ़रनगर : किसानों की विभिन्न समस्याओं और मुजफ्फरनगर में एक पक्ष पर मुकदमा ओर रासुका की कार्यवाही के विरोध में आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें सांसद संजय सिंह और विपिन बालियान के नेतृत्व में सैकड़ो लोग धरने में शामिल हुए| प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सजंय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा के राज में मुज़फ़्फ़रनगर गुंडागर्दी का अड्डा बन गया है और धर्मविशेष के लोगों पर 307, NSA जैसी गम्भीर धाराओं में फ़र्ज़ी मुक़दमे लगाकर जेल भेजा जा रहा है| उन्होंने कहा कि यूपी में आम आदमी पार्टी के आंदोलनों को रोकने की कोशिश योगी सरकार कर रही है, सरकार के इशारे पर ही एक सबइंस्पेक्टर कार्यकर्ताओं को धमका रहा है, आंदोलन में जाने से रोकता है। सरकार की पुलसिया गुंडागर्दी से कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है। किसानों, बेराजगारों, नौजवानों, महिलाओं और आम आदमी की लड़ाई आम आदमी पार्टी मुखर होकर लड़ती रहेगी।
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुरूवार को आम आदमी पार्टी का मुजफ्फरनगर में कलेक्ट्रेट पर धरना था जिसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी आना था। सभा में जाने के लिए गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली निकल रहे थे तभी वहां के थाना मंसूरपुर चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को फोन किया उन्हें धमकाया और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन बालियान के लिए गालियों का प्रयोग किया सभा के बाद देख लेने की धमकी तक दी। उन्होंने प्रशासन से चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है|