नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर चार संदिग्ध लोगों के धरे जाने पर आज कहा कि केंद्र सरकार जासूसी करा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि सीबीआई अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन की बजाय सेंट्रल ब्यूरल ऑफ इंवेस्टीगेशन (केंद्रीय जांच कब्रगाह) बन गई है। सुरजेवाला ने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि वह जांच एजेंसी को किस स्तर पर ले जाना चाहती है। उल्लेखनीय है कि जबरन छुट्टी पर भेजे सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार सुबह चार संदिग्ध लोगों को धर दबोचा। चारों के पास से आईबी का पहचान पत्र मिला है। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।