14 साल के छात्र ने स्कूल में चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, चार मौत; राष्ट्रपति ने जताया दुख

अमेरिका के जॉर्जिया के पास के एक स्कूल में गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने घटना पर दुख जताया है.

अमेरिका के जॉर्जिया के पास एक स्कूल में गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई. जबकि नौ से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

यह है पूरा मामला

बैरो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे के करीब कानून प्रवर्तन एजेंसियों सूचना मिली की अटलांटा से लगभग 80 किमी दूर बैरो काउंटी के अपालाची हाईस्कूल में गोलीबारी की सूचना मिली. सूचना मिलने पर अधिकारी-कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया. जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने बताया कि मैंने अपालची हाईस्कूल में हुई घटना के मद्देनजर सभी राज्य संसाधनों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी जॉर्जियाई लोगों से अपील की है कि वे घटना में मारे गए लोगों के लिए मिलकर हमारे साथ प्रार्थना में शामिल हों.

बता दें, हाईस्कूल में 1900 छात्र हैं. 2000 में खुला यह स्कूल बैरो काउंटी का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक हाईस्कूल बन गया है. स्कूल का नाम बैरो काउंटी के दक्षिणी किनारे पर स्थित अपालची नदी के नाम पर रखा गया है.

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने की निंदा

गवर्नर के अलावा, राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी स्कूल में हुई गोलीबारी पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जिल और मैं मृतकों का शोक मना रहे हैं. गोलीबारी ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है. हम राज्य और संघीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. हम उन अधिकारियों के आभारी हैं, जिन्होंने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी गोलीबारी पर दुख जताया है. हमें बंदूक हिंसा की महामारी को खत्म करना है.

14 साल का छात्र है आरोपी

ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक क्रिस होसी ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 14 साल के छात्र कोल्ट ग्रे के रूप में हुई है. उसे हिरसात में ले लिया गया है. नाबालिग के खिलाफ व्यस्क के रूप में आरोप लगाए जाएंगे. उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com