कांगो की मकाला जेल में मची भगदड़, 129 कैदियों की मौत, फरार होने की कोशिश में गई जान

कांगो की मकाला जेल में भगदड़ मचने से 129 कैदियों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब जेल में आग लगने के बाद कैदियों ने वहां से फरार होने की कोशिश की.

 अफ्रीकी देश कांगो की एक जेल में भगदड़ मचने से 129 कैदियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब कैदी जेल से फरार होने की कोशिश कर रहे थे. तभी पहले निकलने के चक्कर में कैदियों में भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक, कैदियों ने जेल की सलाखों के उस वक्त भागने की कोशिश की जब जेल में अचानक आग लग गई. कैदियों ने आग का फायदा उठाकर वहां से फरार होने की कोशिश की लेकिन उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

पुलिस ने चलाईं कैदियों पर गोलियां

बताया जा रहा है कि जब कैदी जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे. तब पुलिस ने उनपर गोलियां चलाना शुरू कर दी. उसके बाद जेल में अफरा-तफरी मच गई. जिसमें 129 कैदी मारे गए. इनमें से 24 कैदियों की मौत गोली लगने की वजह से हुई है. जबकि 105 कैदी भगदड़ की वजह से मारे गए. इस दौरान एक भी कैदी जेल से फरार होने में कामयाब नहीं हुआ.

गृह मंत्री ने दी हादसे की जानकारी

बता दें कि ये जेल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की राजधानी किंशासा में है. जिसका नाम मकाला जेल है. मकाका जेल में हुए हादसे के बारे में देश के गृह मंत्री शबानी लुकू ने जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी. साथ ही पुलिस कार्रवाई के बारे में भी बताया है.

सरकार ने तलब की रिपोर्ट

इस मामले में गृह मंत्री शबानी लुकू और आंतरिक मामलों के मंत्री जैक्विमिन शबानी ने कहा कि सोमवार तड़के करीब दो बजे एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस में आग लग गई. इस आग ने फूड डिपो और अस्पताल को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में करीब 60 लोग घायल हो गए. जब जेल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तभी कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की.

कैदियों को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं. जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान कई कैदियों की मौत हो गई लेकिन एक भी कैदी फरार होने में कामयाब नहीं हुआ. सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार ने अग्निकांड, जेल ब्रेक और फायरिंग पर रिपोर्ट तलब की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com