CBI विवाद : प्रशांत भूषण ने दाखिल की एक और याचिका, सुनवाई कल

नई दिल्ली : वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर कर आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाने और एम नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक व राकेश अस्थाना के खिलाफ लगे आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है। इस याचिका पर कल 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। गुरुवार को प्रशांत भूषण ने इस याचिका को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष जल्द सुनवाई के लिए मेंशन किया। उन्होंने कहा कि उनकी याचिका भी आलोक वर्मा की याचिका के साथ ही सुनवाई के लिए लिस्ट की जाए। तब कोर्ट ने कहा कि आपकी याचिका पर आलोक वर्मा की याचिका के साथ ही 26 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे।

अपने पद से हटाये जाने के बाद सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा ने कल 24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आलोक वर्मा ने जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट वर्मा की याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। आलोक वर्मा ने याचिका में कहा है कि कुछ बहुत संवेदनशील मामलों में कार्रवाई को लेकर सीबीआई में सभी अधिकारियों में एक राय होती थी, लेकिन स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की राय अलग होती थी। याचिका में कहा गया है कि एक स्वतंत्र सीबीआई की जरुरत है। वर्तमान स्थिति से निकालने के लिए ये जरुरी है कि सीबीआई को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय से स्वतंत्र किया जाए। इसकी वजह से सीबीआई के स्वतंत्र कामकाज पर असर पड़ता है। याचिका में कहा गया है कि वे उन केसों की जानकारी दे सकते हैं जिनकी वजह से ये स्थिति उत्पन्न हुई है। वे काफी संवेदनशील मामले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com