रूस में 22 लोगों के साथ उड़ान भर रहा हेलीकॉप्टर लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

 रूस के वाच्काज़ेट्स ज्वालामुखी के पास 22 लोगों के साथ उड़ान भर रहा एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है. रूसी आपातकालीनी मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए बचाव दल को रवाना कर दिया है.

: रूस में उड़ान के दौरान एक हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर शनिवार को सुदूर पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में उड़ान के दौरान लापता हो गया. इस हेलीकॉप्टर पर चालक दल के तीन सदस्यों समेत कुल 22 लोग सवार थे. टीएएसएस के अनुसार, जब ये हेलीकॉप्टर लापता हुआ तब ये वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के पास उड़ान भर रहा था, हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए एक अन्य विमान को भेजा गया है.
सर्च ऑपरेशन के लिए बचाव दल रवाना

ये हेलीकॉप्टर वाइटाज़-एयरो एयरलाइन का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, Mi-8T हेलीकॉप्टर ने वाच्काज़ेट्स ज्वालामुखी से करीब 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका गांव के लिए उड़ान भरी थी. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, मास्को के समय के मुताबिक, 07:15 बजे हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया. एमआई-8टी हेलीकॉप्टर के लापता होने के बाद बचाव दल के साथ रूसी आपातकालीनी मंत्रालय ने एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा है.

घटना की जांच शुरू

इस बीच एक जांच समिति ने यातायात सुरक्षा नियमों और हवाई परिवहन के संचालन के उल्लंघन के संबंध में घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जहां हेलीकॉप्टर लापता हुआ है वहा बूंदाबांदी हो रही थी और कोहरा भी छाया हुआ था.

जनवरी में भी क्रैश हुआ था विमान

बता दें कि इस साल जनवरी में उत्तरी अफगानिस्तान में मॉस्को जा रहा एक रूसी चार्टर विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में चार लोगों की जान बच गई थी.  तब रूसी विमानन अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि विमान, एक चार्टर्ड एम्बुलेंस थाईलैंड के उटापाओ हवाई अड्डे से आया था. इस विमान ने रूस के ज़ुकोवस्की इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में चालक दल के चार सदस्य और दो यात्री सवार थे. रूसी अधिकारियों ने कहा कि विमान, एक फ्रांसीसी निर्मित डेसॉल्ट फाल्कोंग 10 जेट, एथलेटिक ग्रुप एलएलसी और एक निजी व्यक्ति के सह-स्वामित्व में था.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com