स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक शेड लगाने पर ये आपके खूबसूरती को और बढ़ा देता है. लेकिन अगर आपने अपने स्किन के हिसाब से लिपस्टिक नहीं लगाया, तो ये देखने में काफी बेकार लगता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आपको किस स्टोन के लिए कौन से शेड का लिपस्टिक लगाना चाहिए.
Lipstic Shade: लिपस्टिक एक ऐसी चीज है, जो महिलाओं के मेकअप में चार चांद लगा देते हैं. आप चाहें कितना ही मेकअप कर लें लेकिन जब तक आप अपने लिप्स पर लिपस्टिक न लगा लें, तब तक आपका मेकअप पूरा नहीं निखरता. ऐसे में आपने अक्सर देखा होगा कि कोई कोई महिलाएं ऐसी लिपस्टिक शेड लगा लेती है, जो उनके स्किन टोन के लिए बनी ही नहीं है. ऐसे में ये देखने में काफी अजीब लगता है. इसलिए जब भी लिपस्टिक का शेड चुनें, तब अपने स्किन टोन के हिसाब से ही चुनें.