अगर आपकी भी ज्वेलरी काली पड़ गई है तो आपको कुछ ज्वेलरी क्लीनिंग हैक्स को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए. इससे आप बिना सुनार के पास जाए अपने गहनों को घर पर ही चमका सकते हैं.
2 स्पून बेकिंग सोडा को हल्के गर्म पानी में मिक्स करें और इसका एक पेस्ट तैयार करें. उसके बाद आपको इस पानी के अंदर अपने ज्वेलरी को लगभग आधे घंटे के लिए डुबाकर रखना है. उसके बाद आप इसे किसी कपड़े या फिर हल्के हाथों से साफ कर सकते हैं. अगर आपके घर पर कोई पुराना टूथब्रश है, तो आप उसकी मदद से भी अपने ज्वेलरी को साफ कर सकते है. आप चाहें तो एक कटोरी में गर्म पानी, एक चुटकी हल्दी पाउडर और थोड़ा सा वॉशिंग पाउडर मिलाएं. उसके बाद इस पानी में अपने ज्वेलरी को आधे घंटे के लिए इस पानी में डालकर छोड़ दें. अब हल्के हाथों से अपनी ज्वेलरी को साफ कर पानी से धो लें. उसके बाद आपका ज्वेलरी ऐसा लगेगा जैसे कि आज ही मार्केट से खरीद कर लाएं है.
गोल्ड क्यों पड़ते हैं काले?
नींबू में सिट्रिक पाए जाने के कारण इसे तांबे और पीतल की सतह को चमकाने के लिए किया जाता है. साथ ही ये गोल्ड की सफाई के लिए भी कारगर होते हैं. एक कटोरी गर्म पानी में लगभग आधा नींबू का जूस निचोड़ लीजिए. इस पानी में अपने गहनों को लगभग आधे घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें और फिर टूथब्रश की सहायता से ज्वेलरी को साफ करें और पानी से धो लें. इससे आपके गहने के कालेपन कुछ ही देर में गायब हो जाएंगे और ये पहले की तरह नए दिखने लगेंगें. क्या आप जानते हैं कि आपकी ज्वेलरी काली क्यों पड़ जाती है? अगर नहीं तो बता दें कि आपके शरीर से निकलने वाला पसीने की वजह से आपकी ज्वेलरी काली पड़ने लगती है. इसके अलावा कई बार परफ्यूम लगाने से भी गहने काले पड़ सकते हैं. ऐसे में आप इन देसी नुस्खों की मदद से अपने गहनों को घर पर ही साफ कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है.