Telegram के फाउंडर पावेल डुरोव पेरिस में गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार करने पहुंच गई पुलिस, जानें क्यों?

 टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के संस्थापक और कार्यकारी अधिकारी पावेल डुरोव को गिरफ्तार कर लिया गया है. फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Pavel Durov arrested: टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव को फ्रांस की राजधानी पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बारे में टीएफ वन टीवी ने जानकाीर दी है. बताया जा रहा है कि टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के अरबपति संस्थापक पावेल डुरोव को शनिवार की शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टीएफ वन ने बताया कि पावेल डुरोव अपने निजी जेट से यात्रा कर रहे थे. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

जानें क्यों हुई पावेल डुरोव की गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, टेलीग्राम एप से जुड़े एक मामले में डुरोव को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी के चलते फ्रांस पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, मॉडरेटर की कमी की वजह से मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधि को बेरोकटोक जारी रखने की अनुमति मिली है. पावेल डुरोव तो तब गिरफ्तार किया गया जब वह अजरबैजान की राजधानी बाकू से फ्रांस पहुंचे. जहां एयरपोर्ट के बाहर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

टेलीग्राम की ओर से नहीं आई प्रतिक्रिया

पावेल डुरोव की गिरफ्तारी पर टेलीग्राम की ओर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं फ्रांस के गृह मंत्री और पुलिस की ओर से भी किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि साल 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद से ही टेलीग्राम युद्ध के आसपास की राजनीति को लेकर दोनों पक्षों के बीच ‘अनफ़िल्टर्ड कंटेंट’ का सबसे प्रमुख प्लेटफार्म बना हुआ है. जो रूस-यूक्रेन युद्ध की तमाम जानकारियां साझा कर रहा है.

यही नहीं टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप यूक्रेनियन राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनके अधिकारियों के लिए बातचीत का भी सबसे प्रमुख माध्यम है. इसके अलावा क्रैमलीन और रूसी सरकार भी टेलीग्राम का इस्तेमाल करती है. और वह उससे अपनी खबरों को शेयर भी करते हैं. हाल के समय में टेलीग्राम उन प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है जहां से रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में आसानी से जानकारी हासिल की जा सकती है.

टेलीग्राम से चमकी डुरोव की तकदीर

पावेल डुरोव का जन्म रूस में हुआ. फिलहाल वह दुबई में रहते हैं. टेलीग्राम ने उनकी किस्मत चमका दी और अब वह 15.5 अरब डॉलर यानी करीब सवा लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. साल 2014 में उन्होंने रूस छोड़ दिया संयुक्त अरब अमीरात चले गए. टेलीग्राम को रूस, यूक्रेन और पूर्वी सोवियत देशों में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के बाद सबसे ज्यादा यूज किया जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com