जर्मनी के सोलिंगन शहर में शुक्रवार रात एक अज्ञात हमलावर ने एक उत्सव के दौरान लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
शुक्रवार रात हुआ हमला
पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10 बजे कई लोगों पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि हमलावर अकेला था जो हमले के बाद से फरार चल रहा है. बता दें कि सोलिंगन शहर में करीब एक लाख 60 हजार लोग रहते हैं. यह शहर कोलोन और डसेलडोर्फ के बड़े शहरों के पास बसा हुआ है.
एक स्थानीय अखबार ने कहा है कि अधिकारियों ने लोगों को शहर का इलाका छोड़ने के लिए कहा है. पूलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस हथियार से हमला किया गया वह चाकू माना जा रहा है. हालांकि अभी तक इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है कि हमलावर ने किस हथियार से हमला किया.
शहर के मेयर ने जताया शोक
इस घटना पर शहर के मेयर ने शोक जताया है. शहर के मेयर टिम कुर्ज़बैक ने सोलिंगन के फेसबुक पेज पर लिखा, “आज शाम, सोलिंगन में हम सभी लोग सदमे, भय और भारी दुख का अनुभव कर रहे हैं. हम सभी एक साथ अपने शहर की सालगिरह मनाना चाहते थे और अब हमें मृतकों और घायलों का शोक मनाना है.”