लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने बुधवार को इजरायल पर 50 से रॉकेट दागे. इस हमले में सैकड़ों घट नेस्तनाबूद हो गए हैं. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हिजबुल्लाह के हमले से छुट्टियां मनाने आए लोग डरे सहमे हुए हैं.
मध्य पूर्व में पिछले 10 महीनों से तनाव चल रहा है. पिछले साल अक्टूब की शुरुआत में हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले के बाद हालात बेदह खराब है. इजरायल ने बदला लेने के लिए गाजा पट्टी में जमकर कहर बरपाया. इजरायल के हमले में अब तक 40 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं.
इजरायल के दो शहरों को बनाया निशाना
बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने इजरायल के दो प्रमुख शहरों काट्ज़्रिन और गोलान हाइट्स को निशाना बनाया है. आतंकी संगठन ने दोनों शहरों की नागरिक आबादी के पास रॉकेट दागे हैं. इस बीच आईडीएफ ने कहा कि इस हमले में हजारों परिवारों और नागरिकों को निशाना बनाया गया है. बता दें कि हिजबुल्लाह ने ये हमला ऐसे समय में किया है जब बड़ी संख्या में लोग इन दोनों शहरों में गर्मियों की छुट्टी मनाने आए है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के बंदरगाह शहर सिडोन में बड़ा हमला किया था. इस हमले में एक शख्स के मारे जाने की खबर सामने आई थी.
इजरायल ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर दागे गोले
यही नहीं इजरायल ने लेबनान की बेका घाटी में भी हिजबुल्लाह के हथियार भंडारण सुविधाओं पर जमकर बम बरसाए. बता दें कि इजराइल ने नियमित रूप से दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों और रॉकेट प्रक्षेपण स्थलों पर बमबारी की. गौरतलब है कि पिछले साल शुरु हुए युद्ध में अब तक लेबनान में भी 600 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. जिनमें 400 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाके और 132 नागरिक बताया जा रहे हैं. बता दें गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह भी इजरायल पर हमलावर बना हुआ है.