लखनऊ। आदि कवि महर्षि बाल्मीकि की जयन्ती बुधवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर एवं सांसद पी0एल0 पुनिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई। इस मौके पर सांसद पी0एल0 पुनिया एवं पूर्व मंत्री राजबहादुर ने महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि का जीवन युगों-युगों पर हमारे समाज को दिशा प्रदान करता रहेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने इस मौके पर कहा कि महर्षि बाल्मीकि का जीवन और उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमारे समाज को प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होने रामायण जैसे पवित्र महाकाव्य की रचना करके समाज को जो दिशा प्रदान की है और भगवान राम का जो समाज के सामने जीवन, आदर्श और मूल्यों को पवित्र ग्रन्थ के माध्यम से प्रस्तुत किया है उससे आज हमारा समाज प्रेरणा लेकर सामाजिक बुराइयों को दूर करते हुए भेदभाव एवं ऊंचनीच रहित समाज का निर्माण कर रहा है। उन्होने कहा कि आज के दिन हम सभी को महर्षि बाल्मीकि के दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से छोटेलाल चौरसिया, चौ0 सत्यवीर सिंह, रिओम कठेरिया, इन्द्रजीत, अशोक कुमार, सुशील बाल्मीकि सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।