इस देश की संसद में चले लात-जूते, सांसदों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा, देखें VIDEO

तुर्किये की संसद में जमकर लात-जूते चले. सासंदों ने एक दूसरे को खूब पीटा. घटना की शुरुआत सत्तारूढ़ दल के नेता ने की थी. विपक्षी नेताओं ने घटना की आलोचना की है.

तुर्किये से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां देश की संसद में सांसदों ने हाथापाई शुरू कर दी. दर्जनों सांसदों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा. उन्होंने एक-दूसरे को खूब लात-जूते और थप्पड़-मुक्के मारे. संसद में मारपीट से पहले जेल में बंद विपक्षी डिप्टी के बारे में बहस हो रही थी. इस साल डिप्टी की संसदीय प्रतिरक्षा भी छीन ली गई थी. संसद में हुए हंगामे में करीब दो सांसद घायल हो गए, जिस वजह से बहस को स्थगित करना पड़ गया.

हालांकि, बाद में सांसद वोटिंग के लिए वापस अपने सीट पर पहुंचे. विपक्ष ने वकील और सामाजिक कार्यकर्ता कैन अताल के संसदीय जनादेश को बहाल करने का प्रस्ताव रखा था. वोटिंग के दौरान विपक्ष का यह प्रस्ताव खारिज हो गया.

संसद में हुई यह घटना

बता दें, सत्तारूढ़ न्याय और विकास पार्टी के सदस्य अल्पे ओजालान ने वामपंथी वर्कर्स पार्टी ऑफ तुर्की के सदस्य अहमत सिक पर हमला किया था. दोनों एक दूसरे को आतंकवादी कहने लगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सत्तारढ़ दल के नेता ओजालान सामने आए और उन्होंने सिक को धक्का दे दिया. धक्के से सिक जमीन पर गिर गए. इसके बाद सत्तारूढ़ दल के अन्य नेताओं ने उन्हें मुक्के मारे. जिसके बाद तो दर्जनों सांसद लड़ाई में कूद पड़े. सांसदों ने इस दौरान एक-दूसरे को खूब लात-जूते और थप्पड़ मुक्के मारे.

संसद अध्यक्ष ने की घटना की निंदा

मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख ओजगुर ओजेल ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा मुझे यह सब कुछ देखकर शर्म आती है. मामले में ससंद के स्पीकर ने कहा कि घटना में शामिल लोगों पर कार्रावई की जाएगी.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com