6.3 तीव्रता के भूकंप से कांपा ताइवान, 24 घंटे के भीतर दूसरी बार हिली देश की धरती

ताइवान में 24 घंटों के भीतर दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ताजा भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह पूर्वी शहर हुलिएन के पास महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई.

 ताइवान में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग सहम गए और अपने- अपने घरों से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन के तट पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

बताया जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर देश में दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हुलिएन से 34 किलोमीटर (21 मील) दूर 9.7 किमी की गरहाई में था. भूकंप के ये झटके राजधानी ताइपे में भी महसूस किया गया, जहां कई इमारतें हिल गईं. जिससे लोग डर गए और अपने-अपने घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकल आए.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार देर रात भी ताइवान के उत्तर पूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि ताइवान में अक्सर इसी तरह के भूकंप के झटके आते रहते हैं. जिसकी मुख्य वजह देश का दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित होना है. कई बार ताइवान में भूकंप के चलते भारी तबाही मच जाती है.

ताइवान में भूकंप से अप्रैल में मची थी तबाही

बता दें कि ताइवान में अक्सर भूकंप के तेज झटके आते रहते हैं. जिससे कई बार भारी तबाही मच जाती है. इसी साल अप्रैल में भी ताइवान में भूकंप से भारी तबाही मची थी. तक एक ही रात में ताइवान की धरती करीब 80 बार हिली थी, इनमें सबसे तेज भूकंप का झटका 6.3 तीव्रता का था. वहीं 3 अप्रैल को आए 7.2 तीव्रता के भूकंप ने देश में भारी तबाही मचाई थी. कई इमारतें गिर गईं थी और 14 लोगों की मौत हुई थी.

कैसे और क्यों आता है भूकंप?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com