नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल ने बुधवार को बहराइच-खलीलाबाद के बीच रेलवे ब्रॉडगेज परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की लागत 4 हजार 939 करोड़ 78 लाख रुपये आएगी, जिसे कैबिनेट ने मंजूर कर दिया है। परियोजना को साल 2024-25 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यह रेलवे ब्रॉडगेज लाइन उत्तर-प्रदेश के चार जिलों से होकर गुजरेगी। साथ ही देश के बौद्ध पर्यटन सर्किट में पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार होगी।