अगस्त के दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की थी. यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कड़ी मेहनत और बलिदान की याद दिलाता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें.
जवाहर लाल नेहरू ने ऐतिहासिक भाषण ‘ट्रिस्ट विद डेस्टनी’ 14 अगस्त की मध्यरात्रि को वायसराय लॉज (मौजूदा राष्ट्रपति भवन) से दिया था. तब नेहरू प्रधानमंत्री नहीं बने थे. इस भाषण को पूरी दुनिया ने सुना, लेकिन गांधी उस दिन नौ बजे सोने चले गए थे.
1947 में ऐसा क्या हुआ था खास ?
हर स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं. लेकिन 15 अगस्त, 1947 को ऐसा नहीं हुआ था. लोकसभा सचिवालय के एक शोध पत्र के मुताबिक नेहरू ने 16 अगस्त, 1947 को लाल किले से झंडा फहराया था.
कैसे मनाते हैं लोग स्वतंत्रता दिवस ?
स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में समारोह का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर झंडा फहराना, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. ये आयोजन राष्ट्रीय गौरव और एकजुटता की भावना को बढ़ावा देते हैं, स्वतंत्रता, लोकतंत्र और समानता के मूल्यों को रेखांकित करते हैं.
2024 में क्या है स्वतंत्रता दिवस की थीम ?
हर साल स्वतंत्रता दिवस की थीम अलग-अलग होती है. इस साल की इंडिपेंडेंस डे थीम है विकसित भारत. यह थीम एक मजबूत और अधिक समृद्ध भारत के निर्माण के लिए राष्ट्रीय एकता और सहयोग के महत्व पर जोर देती है.
देश का राष्ट्रगान कब बना ?
क्या आपको पता है जब भारत को स्वतंत्रता मिली थी 15 अगस्त 1947 में तब उसका कोई राष्ट्रगान नहीं था. लेकिन 1950 में जन गन मन हमारे देश का राष्ट्रगान बन पाया था.
कहां-कहां मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस ?
15 अगस्त भारत के अलावा तीन अन्य देशों का भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इसी दिन दक्षिण कोरिया जापान से 15 अगस्त, 1945 को आजाद हुआ था, साथ ही ब्रिटेन से बहरीन 15 अगस्त, 1971 को और फ्रांस से कांगो 15 अगस्त, 1960 को आजाद हुआ था.