इंदौर : विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को लेकर जिला प्रशासन ने 24 अक्टूबर की सुबह मैराथन करवाई। इस दौड़ में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही अधिकारी व आम नागरीकों के साथ दिव्यांगों ने भी भाग लिया। धावकों को दो भागो में बांटा गया था। पहला दल दो किमी तो दूसरा पांच किमी तक दौड़ा। सभी धावकों को निर्वाचन कार्यालय द्वारा टी-शर्ट उपलब्ध कराई गई। मेरा वोट, मेरी आवाज के साथ सभी ने मतदान का संदेश दिया।
विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता अपने मताधिकार को लेकर जागरूक हों और मतदान करें, इसको लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने बुधवार सुबह ‘वोट इंदौर वोट मैराथन दौड़’ का आयोजन नेहरू स्टेडियम से किया। सुबह छह बजे भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में नागरीक, स्कूल व कॉलेज के विद्यर्थियों के साथ ही कईं समाजसेवी संगठनो के पदाधिकारी भी पहुंच गए थे। मैराथन के जरिए मतदान का संदेश देने के लिए निकाली गई यह दौड़ पलासिया से होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई।
नेहरू स्टेडियम में अल सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे। मुख्य रूप से खेल क्लबों के सदस्यों, पुलिस, बीएसएफ, एसएएफ सहित कई संगठनों के लोग ट्रैक सूट और प्रशासन द्वारा दी गई टी-शर्ट पहनकर पहुंचे। रंगबिरंगी टी शर्ट में सबसे ज्यादा युवा वर्ग यहां शामिल था। स्कूल, कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राएं इस अनूठे आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पहुंचे थे। पूरे रूट पर हजारों लोगों की उपस्थिति से ऐसा लग रहा था कि इंदौर में मतदान को लेकर लोग पूरी तरह से जागरूक हैं।