शेख हसीना की पार्टी के एक नेता ने तो बांग्लादेश में अमेरिका के राजदूत पीटर हास पर वहां की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया है.
क्या रूस को थी इन मामलों की खबर
आपको बता दें कि शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के नेताओं ने भी आरोप लगाया है कि अमेरिकी राजनयिक चीन के खिलाफ पहल करने के लिए शेक हसीना पर लगातार दबाव डाल रहे थे. हसीना की पार्टी के एक नेता ने तो बांग्लादेश में अमेरिका के राजदूत पीटर हास पर वहां की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी साल जनवरी में अमेरिकी विदेश विभाग ने बांगलादेश में हुए आम चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल भी उठा दिए थे, जिसका अर्थ यह भी हो सकता है कि शेख हसीना का दोबारा बांग्लादेश की सत्ता पर काबिज होना यूएस को लगातार खटक रहा था.
शेख हसीना के इन दावों में दम
शेख हसीना के इन दावों में दम इसलिए भी है, क्योंकि पिछले ही साल 15 दिसंबर 2023 को रूसी विदेश मंत्रालय की तरफ से भी ऐसा ही एक चौकाने वाला दावा किया गया था. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखोरा ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि अगर अगले चुनाव में शेख हसीना सत्ता में आती हैं तो अमेरिका उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अपनी सभी शक्तियों का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अमेरिका बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन लाने के लिए अरब स्प्रिंग जैसी अराजक स्थिति पैदा कर सकता है.